Kismat ke tale/किस्मत के ताले

 


जब से किस्मत के ताले बन्द हो गये

 तब से राम नाम से रजामन्द हो गये

जब खुले थे किस्मत के ताले 

 न याद आये राम न याद आये मुरली वाले

काम और राम दोनों बहुत जरूरी हैं

काम फल देते हैं

राम आत्मबल देते हैं

जीवन जीने के लिए बस एक सहारा है।

काम तुम्हारा है काम हमारा हैं

जीवन जीने के लिए दूजा सहारा है

राम तुम्हारा है राम हमारा है

राम नाम को याद करो जीवन सुखमय हो जायेगा

काम जो होगा कठिन फिर भी धीरे धीरे हो जायेगा

Post a Comment

और नया पुराने