जब से तूने मुझे बुलाया है|jab se tune mujhe bulaya hai


जब से तूने मुझे बुलाया है

मेरे चेहरे पर निखार आया है

मैं तितलीयों सी उड़ने लगी

मैं फूलों से खिलने लगी

अब मेरे तन पर तेरा ही बुखार छाया है।।

मैं क्या करूँ,क्या न करूं

क्या खाऊं क्या न खाऊँ

क्या पहनू ,क्या न पहनू

मेरा दिल इसी कसमकस में है

तुझसे मिलने के खातिर नया सूट मंगवाया है ।।

धड़कने मेरी जोर भरने लगी

साँसे मेरी और चढ़ने लगी

मेरा मन मेरे काबू में न रहा

अब तुफानो का समंदर मेरे सीने में समाया है।।

जब से तूने प्यार का इजहार किया

क्या पल थे जब तूने मुझे प्यार किया

मेरे केसुओ को तूने जब काली घटा बताया है।।

मेरे आंखों के काजल को देखकर

मेरे पैरों के पायल को देखकर

मेरे हाँथों के कंगन को देखकर

जब तूने प्यार से मुस्काया है।।



सपना ईबुक जरूर पढ़ें-लिंक को एक बार जरूर ओपन करे।sapna (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/B0873BK9ZM/ref=cm_sw_r_apan_glt_SEZBSNSYSDKBFHZDCPR7

Maidam maya (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/B08D7ZF9P9/ref=cm_sw_r_apan_glt_A2N7SHW5TXD9RF006JX1

Post a Comment

और नया पुराने