hindustan|हिंदुस्तान
गर न रहेगा हिदुस्तान
न बचेगा हिन्दू
न बचेगा मुसलमान
जो राजनीति की तोती ये सब बोलते है
क्या कहना है एक पल भी न तोलते हैं
जो दुश्मन भाई के बहकावे में आ जाएंगे
वो क्या अपने देश को उनसे बचाएगें
हम सब भारत माँ के बेटा कहलाते हैं
हम सब भारतवासी के नाम से जाने जाते हैं
जब भारत माँ को सम्मान नही मिल पायेगा
तो क्या हमको सम्मान मिल पायेगा
अपने सम्मान के खातिर
भारत माँ का सम्मान बढ़ाना होगा
जाति धर्म को छोड़कर
हम सबको गले लगाना होगा
हम कुछ ऐसा काम करे
राजनीति है अपनी अपनी
लेकिन भारत माँ का सम्मान करें
एक टिप्पणी भेजें