अभी तुम मिले हो।abhi tum mile ho


अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।

तुम दिल की दवा हो,

दवा बन तुम जाना ।।

अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।

मेरे दिल के अरमानों की कश्ती को तुम,

मेरे दिल के लहरों की मस्ती को तुम,

तुम अपना समझ कर पार लगाना ।।

अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।

मेरे मन का बुझता जुनून जगा दो,

मेरे तन से खोया सकून तुम ला दो,

तुम्ही मेरा बुझता चिराग जलाना ।।

अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।

मैं तेरी आँखों के पानी मे डूबा,

मैं तेरी चढ़ती जवानी में डूबा,

जवानी को अपनी हमसे मिलाना ।।

अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।

तेरे हुस्न की खामोसी है क़ातिल,

तेरे जुल्फों पे मेरा आ जाता है दिल,

जुल्फों को तेरी मैं चाहूँ लहराना ।।

अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।

मैं घूमूं हमेशा तेरे चारो तरफ,

ठंढक है दिल मे मेरे जैसे बर्फ,

पागल हैं समझे मुझको जमाना ।।

अभी तुम मिले हो,

अभी तुम न जाना।।



1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने