हम तेरे आने का इंतजार कर रहे हैं
तू न आई फिर भी प्यार कर रहे है।।
हमने सिर्फ तुझसे दिल की बात कही थी
एक पल में रूठकर तू मुझसे दूर जा रही थी
तुझे मनाने का हम हर प्रयास कर रहें हैं।।
क्या मैं करु जो तू ,हँस कर बात कर दे
मेरी इस गलती को तू, दिलनसे माफ् कर दे
तेरे खुशी के खातिर हम हार जा रहे हैं।।
एक दिन वो भी आया, जब वक आयी मेरे पास
अपनी गलती उसने मानी,मैं करती हूँ तुझसे प्यार
एक दिन मैं माफ़ी मांगी, आज वो माँग रहे है।।

एक टिप्पणी भेजें